कल रात अंबाला शहर के कालका चौक पर स्तिथ कपड़ा मार्किट के शोरूम की एक दुकान में आग लग गई।आग बिजली पैनल में शॉर्ट शर्किट के कारण लगी थी।सूचना पाते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।ज्यादा आग भड़कने से पहले ही काबू पाने के कारण जान माल का नुकसान नहीं हुआ।आज एवी क्रिएशन दुकान की मौके की वीडियो सामने आई है।