अनोगी में जवाहर नवोदय विद्यालय में बदलते मौसम के कारण छात्रों मे खुजली, सिरर्द और बुखार के मामले बढ़़ रहे हैं। जिसका संजान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्श्य केंद्र के डॉ. उदयवीर प्रताप को विद्यालय भेजा डॉ. उदयवीर प्रताप रविवार सुबह लगभग 10 बजे फामासिस्ट जानेंद सचान के साथ विद्यालय पहुंचे। और दबाई वितरित की