लखनऊ के सितापुर रोड स्थित AV पेट्रोल पंप बेहड़ा चक्की पर खड़े ट्रक से अज्ञात चोरों ने 300 लीटर डीजल चोरी कर लिया। ट्रक मालिक रऊ राम ने बताया कि उनकी गाड़ी पेट्रोल पंप पर खड़ी थी। 21 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 5 बजे उन्होंने देखा कि ट्रक की सर्विस टंकी खुली हुई थी और डीजल नीचे बिखरा पड़ा था।