कैराना एसडीएम निधि भारद्वाज के निर्देश पर नायब तहसीलदार सतीश यादव ने गांव बराला के जंगल में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मौके से पांच ट्रैक्टर, मिट्टी से भरी चार ट्रॉली व मिट्टी खुदाई में लगी एक मशीन जब्त की। जबकि माफिया मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।