बकानी कुशवाहा समाज ने निकाली भगवान लव कुश की भव्य शोभायात्रा तेज बारिश में भी दिखा महिलाओं में भारी उत्साह झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में आज 31अगस्त रविवार को दोपहर 2 बजे कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लव कुश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा मैं दो घुड़सवार हाथ में विजय पताका व भगवान लव कुश को सुंदर रथ में सजाकर समाज के मंदिर से प्रारंभ