21दिनों से गायब कमतोली के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव।थल थाने में 21दिन पूर्व कमतोली निवासी 40 वर्षीय युवक रघुवर दत्त की गुमशुदगी दर्ज हुई थी तब से लगातार पुलिस और परिजनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी रावलखेत के पास पनौली में एक पेड़ से लटका हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। जिससे पुलिस के द्वारा कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।