दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव के बोलताकरम में शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे कनहर सिंचाई परियोजना में कार्यरत चालक 40 वर्षीय राजेश पुत्र केवल साव निवासी नौडीहा थाना दुद्धी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजेश अपनी बाइक से ड्यूटी करने परियोजना जा रहे थे। इसी दौरान बोलताकरम के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।