कुक्षी तहसील अन्तर्गत बाग में आज गुरुवार को सुबह समय शाकिर मुर्गी वाले की दुकान पर काम कर रहे 13 वर्षीय किशोर राहुल कुंवर सिंह पचावा उम्र 13 वर्ष ग्राम बोर डाबड़ा की मुर्गी वाले की दुकान पर पानी की विधुत मोटर चालू करने के दौरान विधुत तार से करंट लगने से मौत हो गई, परिवारजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।