वीरवार को 4:00 बजे निगम प्रवक्ता ने प्रचलित जारी करते बताया कि निगम अधिकारी अनिल यादव ने आज शहर में होटल ढाबा संचालकों के साथ रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक ली। और उनके यहां से निकलने वाले कूड़े का सही निपटान करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कमी मिलती है तो उसका निगम की ओर से चालान किया जाएगा।