शुक्रवार 5 बजे विद्युत उपमंडल ज्वालामुखी नंबर-1 के सहायक अभियंता अमर चंद से मिली जानकारी के अनुसार 11 केवी अमतर भड़ोली फीडर के अंतर्गत क्षेत्र अंबी बगेहड़ में एनएचएआई द्वारा पुल निर्माण के कार्य हेतु 13 सितंबर को भड़ोली अंबी, बोहल जागीर व इत्यादि इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:30 से कार्य समाप्ति तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी।