जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की जनसुनवाई में सोमवार की दोपहर करीब एक बजे चक इंग्लिस हैदर हुसैन बरेठी निवासी राधेश्याम यादव ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वे दोनों आंखों से दिव्यांग और अत्यंत गरीब हैं। उनके पास आवास नहीं है और आधार कार्ड न होने के कारण दिव्यांग पेंशन व मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा।