45 वर्षीय राकेश का शव 15 घंटे बाद भी बरामद नहीं हो सका। शनिवार शाम गणेश विसर्जन हेतु कमल का फूल तोड़ने गए राकेश तालाब की गहराई में समा गए। पुलिस और गोताखोरों की तलाश नाकाम रही। शव न मिलने से गुस्साए परिजनों ने रविवार सुबह कानपुर–सागर हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। करीब एक घंटे बाद अधिकारियों के समझाने पर जाम हटाया गया। तलाश जारी है।