शनिवार की शाम पोटका प्रखंड अंतर्गत सोहदा पंचायत के ग्राम रिमड़ा मे शिशिर जाली आखड़ा रिमड़ा द्वारा प्रकृति का पर्व कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित इस सस्कृतिक कार्यक्रम मे पोटका के लोकप्रिय विधायक संजीब सरदार को शामिल होना था लेकिन राजनैतिक व्यस्तता के कारण विधायक इस कार्यक्रम में शिरकत नही कर पाए।