डारीडीह गांव के सुअरा नदी से बरामद किशोर के शव का पहचान किया गया है। आज सोमवार को 2 बजे सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया की मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोरघटिया गांव निवासी लाल बहादुर राम के 15 वर्षीय पुत्र रवि किशन राम बताया जाता है। जो 6 सितंबर को घर से भभुआ एक चर्च में आया हुआ था। आज उसका नदी से शव को बरामद किया गया है।