फरसगांव क्षेत्र के ग्राम ग्राम हिर्री निवासी बुजुर्ग व्यक्ति सुकमन उसेंडी पिता स्व तातूराम के ऊपर दिवाल गिर गया।मंगलवार को सुकमन उसेंडी घर आंगन में बैठा हु था।तभी शाम करीब 7 बजे अचानक आंगन में स्थित दिवाल उसके ऊपर गिर गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके कमर व पीठ में अंदरूनी गंभीर चोट आई है।जिसे उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है।