फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी पर बीते 22 अगस्त 2024 को डराने धमकाने और गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था। इस कांड में शामिल पाँच अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। इसी कड़ी में 03 सितंबर 2025 की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है।