यूपी STF ने रामपुर में 25 साल के पशु तस्कर जुबैर उर्फ कालिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। ADG गोरखपुर ने उस पर एक लाख का इनाम रखा था। जुबैर गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या में मुख्य आरोपी था। वह रामपुर में थाना गंज के घेर मर्दान खां का रहने वाला था। STF को जुबैर के यहां छिपे होने की जानकारी मिली थी।