विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर खुदीराम बोस स्मारक पर बैठक की है बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित खुदीराम बोस स्मारक पर नियोजित शिक्षक जो परीक्षा देकर के विशिष्ट शिक्षक बने एवं उसमें बहुत लोग हेडमास्टर भी बने जिनका वेतन संधारण अब तक नहीं हुआ जिसे लेकर कन्हैया झा हेड मास्टर के नेतृत्व में विशिष्ट शिक्षकों ने बैठक किया कन्हैया झाने बताएं की विशिष्ट