चिरमिरी-नागपुर रोड हाल्ट रेल परियोजना (17 किलोमीटर) के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार परियोजना के अंतर्गत आने वाले छह ग्रामों—बंजी, चिरईपानी, चित्ताझोर (तहसील चिरमिरी), खैरबना, सरोला और सरभोका—में भूमि अधिग्रहण हेतु सर्वेक्षण कार्य 8 सितम्बर से शुरू होगा......