वन परिक्षेत्र मानपुर डफर अंतर्गत आने वाले कुछ वही बीट के जंगल में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर जुटा कर रहे तीन ट्रैक्टरों को वन विभाग की टीम ने जप्त किया है और भारतीय वन अधिनियम की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।जप्त किए गए ट्रैक्टरो मे सोहेल खान ग्राम कुचवाही,लाला चौधरी सिगुड़ी ट्रैक्टर एवं रामकरण यादव ट्रैक्टर चालक कुचवाही के शामिल हैं।