सदर थाना क्षेत्र के करौंदा पंचायत के एक गांव निवासी 18 वर्षीय छात्र ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्र शहर के संत पात्रिक स्कूल में पढ़ाई करता है। उसके पिता किसान है। तीन दिन पूर्व छात्र ने फुटबॉल मैच खेलने जाने के लिए पिता से बाइक की मांग की थी। मना करने पर वह नाराज चल रहा था। शुक्रवार की रात धान में कीड़ा मारने वाला किटनाशक खा लिया।