जेजेपी के जिलाध्यक्ष संजय दलाल ने कहा है कि इनेलो इसीलिए सत्ता से बाहर हुई या फिर वंचित रही क्योंकि उसने स्वर्गीय चौ.देवीलाल की नीतियां छोड़ दी थी। लेकिन जेजेपी चौ.देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और उन्हीं नीतियों के सहारे गरीब,कमेरा वर्ग और किसान के साथ-साथ आमजन की सेवा करना चाहती है।