अवंतीपुर बडोदियथाना क्षेत्र की तिलावद चौकी में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला रविवार शाम सामने आया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। बासला गांव की 16 वर्ष 7 माह की छात्रा 11 वीं कक्षा में पढ़ती है।बहन के बहाने बुलाया अंधेरे मेंपीड़िता ने बताया कि एक युवक 15 अगस्त से उसका पीछा कर रहा था। वह जब भी स्कूल जाती, आरोपी उसके पीछे आता था।