पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने गुरुवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन विषभंजन’’ के तहत पचपदरा पुलिस और डीएसटी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर सरहद चैकड़ियों की ढाणी गोल स्थित एक रहवासी ढाणी पर दबिश देकर ढाणी में छुपाकर रखे हुए 47.585 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी निंबाराम को..।