नागौर जिले के ईंआणा गांव के बाईपास पर गुरुवार देर रात सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी से एक बाइक टकरा गई। हादसे में दो जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं मूण्डवा थाना पुलिस भी हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से नागौर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया।