बालोद जिला मुख्यालय से महज 6 किमी दूर बालोद-लोहारा मुख्य मार्ग पर बुधवार रात एक मेटाडोर सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में वाहन का ड्राइवर घायल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी से शराब लेकर आई यह मेटाडोर बालोद के आबकारी विभाग के भंडारण केंद्र में माल खाली करने के बाद ड्राइवर अपने गांव बनगांव (मालीघोरी) लौट रहा था।