Download Now Banner

This browser does not support the video element.

खरगौन: खरगोन में शनि और पोला अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने नर्मदा में किया स्नान

Khargone, Khargone (West Nimar) | Aug 23, 2025
खरगोन में शनि और पोला अमावस्या के पर्व के दोहरे संयोग में श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान किया। शनिवार को जिले के महेश्वर, बड़वाह व मंडलेश्वर, के अलावा नर्मदा के दक्षिणी तट माकड़खेड़ा, नावडातोड़ी, वेदा, कुंदा-नर्मदा संगम, बलगांव, खल बुजुर्ग के घाटों पर सुबह से ही भीड़ रही। लोगों ने स्नान कर घाट किनारे मंदिरों पर जल चढ़ाया और दान किया।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us