जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन कोतवाली में सीओ और एसडीएम की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस मनाया गया है, थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं ने शिकायतें की है,जहां एसडीएम और सीओ ने शिकायतों को सुनते हुए उनका निस्तारण भी करवाया है, बतादे आज दिन शनिवार समय लगभग 2 बजे तक कोतवाली में थाना समाधान दिवस मनाया गया है,इस मौके पर सीओ एसडीएम और लेखपाल मौजूद रहे ।