खेतीखान के पास के गांव बसौट के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं। 7 साल पहले स्वीकृत सड़क में अब भी काम शुरू नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने आज 22 मई को चंपावत कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन दे जल्द सड़क की अड़चन दूर कर निर्माण की मांग की गई है। सड़क का काम जल्द शुरू नहीं होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी गई है।