प्रखंड व पंचायत के कार्यपालक सहायकों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार शाम 5 बजे बताया गया कि प्रदर्शन के दौरान सभी सहायकों ने हाथों पर काला बिल्ला पहनकर सरकार के प्रति नाराजगी जताई. सभी ने कहा कि सरकार उनकी समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है. सभी ने एक स्वर में कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा.