पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बजीरपुर गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक हल्की बारिश हो रही थी। चार बच्चे मुन्नालाल पुत्र भगत सिंह के मकान के छज्जे के नीचे खड़े हुए थे। जैसे ही मुन्नालाल की छत के छज्जे पर बंदर कूदा। छज्जा नीचे गिर गया। जिससे छज्जे के नीचे खड़े चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में टीटू, नितिन, अभिषेक और लक्ष्मी शामिल हैं।