चरखारी में सनकी आशिक मोहम्मद रहीस ने युवती को शादी के लिए मजबूर करने के लिए 6,159 कॉल और 315 मैसेज भेजकर परेशान किया। शादी से इनकार पर उसने जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दो साल पहले भी हलफनामा दिया गया था, बावजूद इसके आरोपी और उसके परिजन दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।