नगर पंचायत जैदपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार करीब 1:00 बजे विद्यालय की छत पर बिना सीढ़ी के लोहे की सरिया और छज्जे के भरोसे बच्चे छत पर चढ़कर भारी कूड़े व गंदगी की साफ सफाई करते हुए दिखाई दिए। वही बच्चों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बड़ी मैडम ने साफ सफाई के लिए छत के ऊपर भेजा था।