आम्बा-पारा फॉरेस्ट क्षेत्र के धोचका गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे खेत में एक तेंदुआ मृत अवस्था मे पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी खबर सरपंच और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया। इसी के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर भेजी गई।