रिछवा ग्राम वासियों ने खरंजे पर सीसी निर्माण को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र के रीछवा बस स्टैंड के रटलाई रोड पर 30 वर्षों पुराने जर्जर हो रहे खरंजे पर गुणवत्तापूर्ण सीसी निर्माण कराने की मांग को लेकर आज 26 अगस्त मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे रिछवा क्षेत्र वासीयो द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई की