पुरानी टोंक थाना प्रभारी नेमीचंद गोयल ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाबरों का चौक में सोमवार रात पुरानी रंजिश को लेकर 16-17 साल के तीन-चार लड़कों ने दो नाबालिग लड़कों पर चाकू से हमला कर दिया।दोनों को जख्मी कर वे फरार हो गए।घायल टोंक शहर के अली और फैजान है। घायलों की उम्र भी 16-17 वर्ष बताई जा रही है।