गांव नांगल रोड़ पर बनाई जा रही तीन मीट फैक्ट्रीयों द्वारा वन विभाग से एनओसी ना लेने पर विभागीय कार्रवाई की गई। जिसमें फैक्ट्री के सामने से 15-15 फूट रास्ते को बुलडोजर की मद्द से काट दिया गया। वन विभाग की टीम का कहना है कि मीट फैक्ट्री संचालकों द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था।