परसमनिया पहाड़ को सुरक्षित करने म.प्र.सरकार के द्वारा विशेष योजना तैयार की गई है।जिसे लेकर आदिवासियों का कहना है कि जंगल सुरक्षित हो लेकिन आदिवासियों के साथ अन्याय अत्याचार नही होना चाहिए।बाहरी लोग जिन्हों ने कब्जा किया है उनके विरुद्ध जांच हो,लेकिन आदिवासियों से उनका अधिकार नही छीना जाना चाहिए।पंचायत के दौरान इन विषय मे हुई विस्तार से चर्चा।