जौरा शहर में पहुंचे ट्रैक्टर वाले बाबा यह बाबा कुंभ के मेले में वायरल हुए थे अब भारत भ्रमण के दौरान जौरा शहर में पहुंचे। बता दें कि यह बाबा कुंभ के मेले में वायरल हुए थे इसके बाद यह भारत भ्रमण पर है बाबा के द्वारा बताया गया था कि 14 वर्ष के लिए भारत भ्रमण पर रहेंगे उनके साथ करीबन 40 से 50 गौ माता भी हैं इनको यह जंगल के रास्ते से भ्रमण पर हैं।