थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के ग्राम डौला निवासी बाबू राम शर्मा के मुताबिक उनके ग्राम डौला-खट्टा प्रहलादपुर मार्ग पर खेत है। रोजाना की तरह नलकूप का ताला लगाकर घर आ गए थे। रविवार की सुबह करीब छह बजे जब नलकूप पर पहुंचे तो नलकूप की दीवार में कुंबल लगा देख घबरा गए। नलकूप के अंदर जाकर देखा तो वहां से केबिल चोरी हुआ मिला। जिससे उनका हजारों का नुकसान हो गया।