देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत देहात थाना के पास बस कनेक्ट को करंट लगने से वह झुलस गया।दरअसल रविवार की रोज सुबह मरीब 7 बजे बस कनेक्टर बलराम देहात थाना के पास खड़ी सबारियो को बस में बेठलवा रहा था उसी दौरान अचानक बिजली तार टूट कर बस कनेक्टर बलराम के ऊपर गिर पड़ा जिसकी बजह से बस कनेक्टर बलराम झुलस कर घायल हो गया।मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा डंडे की मदद से बिजली