टोंक जल संसाधन विभाग नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि जल संसाधन विभाग के 30 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं।जिनमें मासी बांध की 65 सेंटीमीटर ,टोरडीसागर बांध की 40 सेंटीमीटर ,गलवा बांध की 30 सेंटीमीटर चादर चल रही है । मासी नदी,सहोदरा नदी सहित जिले के नदी नाले-उफान पर है।