तहसील अमरिया के भरा पचपेड़ा दो नदियों के बीचो-बीच में है। लगातार हो रही बरसात के कारण भरा पचपेड़ा के आबादी क्षेत्र में पानी घुसने से आसपास के गांव के लोग दहशत में है। ड्यूनी बैराज में पानी छोड़े जाने से गांवों में बुरा हाल है। पानी लोगों के घरों में घुस गया। गांव में कच्चे छप्पर पोश बने मकान भी गिर रहे हैं। बरसात में रहने को छत नहीं बची है