पंचायत बगड़ोली के गांव बदनाहड़ में ल्हासा गिरने कारण केबल सिंह के मकान को खतरा पैदा हो गया है. जिस पर केबल सिंह ने शासन व प्रशासन से राहत को अपील की है. इसी बिषय पर बुधवार करीब 12 बजे जानकारी देते हुए मकान मालिक केबल सिंह ने बताया बीते दिन बारिश के उनके मकान के साथ लगती जमीन खिसक गईं जिस कारण उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है.