सदर थाना क्षेत्र के करम टोली के समीप में मंगलवार को अनियंत्रित बाइक ने राहगीर उदेश्वर साय डिपा टोली निवासी को टक्कर मार दिया।जिससे गिरकर वह जख्मी हो गया।वहीं बाइक में सवार तीन किशोर छात्र जिनमें से सिविल निवासी मोहित लोहरा 15 वर्ष,अरविंद पॉल असुर 15 वर्ष व सुमित खलखो 16 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए चारों को एक ऑटो से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।