कौंधियारा थाना अंतर्गत नौगवा गांव की रहने वाली महिला अनीता देवी ने सास ससुर तथा देवर देवरानी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किया है। पीड़िता का आरोप है कि शनिवार रात को सास शांति देवी ससुर अमृत लाल देवरा शिवपाल और देवरानी मंजू देवी के द्वारा गिरोह बंद तरीके से उसके साथ मारपीट किया जिससे उसके हाथ व अन्य अंगों में चोटें आ गई।