ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से उसका ट्रक एक खड़े नर्सिंग कर्मी को टक्कर मार कर एम्बुलेंस में जा भिड़ा। युवक हनुमानगढ़, टिब्बी का निवासी अमनदीप पुत्र राजसिंह की मौके पर ही मौत हो गयी है। अमनदीप संविदा कर्मी था और बीकानेर किसी पेशेंट को छोड़कर लौट रहा था। रास्ते में भारतमाला पर नोरंगदेसर के निकट एम्बुलेंस चालक ने साइड में गाड़ी रोकी और अमनदीप पेशाब करने उतरा