कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग से सोमवार शाम 4 बजे सारठ KGA स्कूल की छात्राओं को सॉइल हेल्थ प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि अत्यधिक खाद व कीटनाशक के प्रयोग से हमारी मिट्टी बीमार हो गई है। ऐसे में जांच व उपचार से उपजाऊ बनाया जा सकता है। प्रशिक्षण में मृदा नमूना संग्रहण व जांच की विधि बताते छात्राओं को घर के बड़े बुजुर्ग को प्रेरित करने की बात कही