पानसेमल मध्यप्रदेश शासन की डायल 112 योजनांतर्गत विधायक श्याम बर्डे के द्वारा डायल 112 वाहन का शुभारंभ किया गया। विधायक बरडे ने कहा कि नई 112 सेवा आमजन की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए एक अहम कदम है। इसके माध्यम से नागरिकों को आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। उन्होंने पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना की थाना प्रभारी मंशाराम वगेंन मौजूद रहे।