शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर पाही गांव में दोपहर 2:30 अपने दादा दादी दुर्गा प्रसाद व मधु दुवेदी के साथ बाँदा जा रहे अभिनव द्विवेदी और अंश द्विवेदी की स्कॉर्पियो कार के ऊपर प्रयागराज चित्रकूट NH 35 कालुपुर के पास एक पेड़ गिर गया। जिसमें दबकर दादा दादी की मौत हो गई और ड्राइवर बबलू सकुशल बताया जा रहा है।